Last Updated: Friday, December 13, 2013, 17:16

नई दिल्ली : समाजवादी पार्टी ने शुक्रवार को साफ संकेत देते हुए कहा कि वह राज्यसभा में लोकपाल विधेयक पर चर्चा नहीं होने देगी। पार्टी ने कहा कि जब तक महंगाई के मुद्दे पर चर्चा नहीं हो जाती, वह सदन को चलने नहीं देगी।
सपा के राज्य सभा सदस्य रामगोपाल यादव ने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा कि हमने महंगाई के मुद्दे पर चर्चा के लिए नोटिस दिया है। पहले उस पर चर्चा करायी जाए और उसके बाद किसी अन्य मुद्दे पर। जब तक महंगाई के मुद्दे पर चर्चा नहीं होती, हम सदन में कोई और कामकाज नहीं होने देंगे। दूसरी ओर, भाजपा ने इस बात पर जोर दिया कि सभी दलों को उच्च सदन में मर्यादा बनाए रखने पर सहमति जतानी चाहिए और लोकपाल विधेयक पर बहस में भाग लेना चाहिए।
राज्यसभा में भाजपा के उप नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि भाजपा चाहती है कि लोकपाल विधेयक पारित हो। हम सभी सदस्यों से अपील करते हैं कि वे सदन में शांति बनाएं और चर्चा होने दें। उन्होंने साथ ही बताया कि सदन में विपक्ष के नेता अरुण जेटली विधेयक के चर्चा के लिए आने पर पार्टी के विचार रखेंगे। भाजपा सरकार तथा आसन को संदेश दे चुकी है कि सदन में हंगामा होने के बावजूद जेटली विधेयक पर अपने विचार रखेंगे।
सपा द्वारा महंगाई के मुद्दे पर चर्चा पर अड़े रहने के बारे में पूछे जाने पर प्रसाद ने कहा कि भाजपा भी महंगाई और अगस्ता वेस्टलैंड सौदे जैसे मुद्दों पर बहस चाहती है लेकिन लोकपाल विधेयक भी एक महत्वपूर्ण मुद्दा है और इस पर चर्चा होनी चाहिए। भ्रष्टाचार विरोधी नेता अन्ना हजारे संसद में लोकपाल विधेयक को जल्द पारित कराए जाने की मांग को लेकर रालेगण सिद्धि में अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठे हैं। (एजेंसी)
First Published: Friday, December 13, 2013, 17:16