Last Updated: Monday, February 3, 2014, 12:48
ज़ी मीडिया ब्यूरो नई दिल्ली : 1984 के सिख विरोधी दंगों के संबंध में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की ओर से बीते दिनों की गई टिप्पणी को लेकर सिख संगठनों ने सोमवार को विरोध प्रदर्शन किया।
सिख संगठन के नेताओं ने राहुल गांधी के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए कहा कि हम कांग्रेसी नेताओं का नाम जानने के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं। गौर हो कि राहुल ने अपने बयान में 84 दंगों में कुछ कांग्रेस नेताओं की भूमिका बताई थी। वहीं, राहुल के घर के बाहर पुलिस ने बैरिकेडिंग कर रखी थी, इसके बावजूद सिख प्रदर्शनकारी विरोध प्रदर्शन करते रहे।
गौर हो कि कुछ दिन पहले भी राहुल गांधी के खिलाफ सिख संगठनों ने जमकर नारेबाजी की। सिख संगठन कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के हाल ही एक इंटरव्यू में दिए बयान को लेकर नाराज है और प्रदर्शन कर रहे हैं। सिख संगठनों ने मांग की है कि राहुल गांधी बताएं कि 1984 के दंगों में किस-किस कांग्रेसी नेताओं की भूमिका थी। सिख संगठन ने दिल्ली सरकार की भूमिका पर भी सवाल खड़े किये हैं। इस संगठनों की मांग है कि इन नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि एसआईटी का गठन हो और दोषियों को सख्त सजा मिले। इनका कहना है कि कांग्रेस सरकार के रहते कभी भी इंसाफ नहीं मिल पाएगा। गौर हो कि राहुल गांधी ने इंटरव्यू में इस बात को माना था कि 1984 के सिख विरोधी दंगों में कुछ कांग्रेसी शामिल थे।
गौर हो कि राहुल ने हाल में एक साक्षात्कार में कहा था कि कांग्रेस के कुछ सदस्य संभवत: 1984 के दंगों में शामिल थे जिसमें कई निर्दोष लोगों की जान चली गई थी।
First Published: Monday, February 3, 2014, 12:48