Last Updated: Saturday, November 23, 2013, 00:30
नई दिल्ली : भाजपा ने शुक्रवार को इन खबरों को खारिज कर दिया कि गुजरात सरकार ने उस महिला के भाइयों के स्वामित्व वाली कंपनी को ठेके दिये थे जिसकी राज्य पुलिस ने कथित तौर पर मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के कहने पर गैरकानूनी तरीके से जासूसी की थी।
भाजपा के वरिष्ठ नेता एम वेंकैया नायडू ने संवाददाताओं से कहा कि मेरी सूचना है कि गुजरात सरकार ने महिला पर कोई धन खर्च नहीं किया या कथित कंपनी को एक भी रुपया नहीं दिया। इससे पहले कांग्रेस के नेता शक्तिसिंह गोहिल ने आज एक संवाददाता सम्मेलन में आरोप लगाया था कि महिला के परिवार और मोदी के बीच समझौता हुआ था और राज्य सरकार ने गांधी नगर में करोड़ों रपये की एक परियोजना का आवंटन एक कंपनी को किया था जिसमें महिला अपने दो भाइयों के साथ निदेशक थी।
गोहिल ने कहा कि उन्होंने आरटीआई के माध्यम से सूचना प्राप्त की थी कि महिला की जासूसी के लिए किस तरह राजकोष का दुरपयोग किया गया। उन्होंने कहा कि अगर मोदी आरोपों का खंडन करते हैं तो वह और खुलासा करेंगे। हालांकि भाजपा नेता नायडू ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि कथित सौर परियोजना को केंद्र की कांग्रेस नीत सरकार ने संभाला था, न कि मोदी सरकार ने।
भाजपा ने एक बयान जारी कर कहा है कि इक्विलिबिरियम एनर्जी कंपनी, जिसमें महिला और उसके भाई निदेशक थे, को गुजरात सरकार ने सचिवालय में स्मार्ट ग्रिड परियोजना के लिए कोई धन नहीं दिया था। पार्टी का दावा है कि आईआईएम, अहमदाबाद और केंद्रीय अक्षय उर्जा मंत्रालय ने कथित कंपनी को मदद दी थी। (एजेंसी)
First Published: Saturday, November 23, 2013, 00:30