वैश्विक तापमान वृद्धि में एकरूपता नहीं : अध्ययन

वैश्विक तापमान वृद्धि में एकरूपता नहीं : अध्ययन

वैश्विक तापमान वृद्धि में एकरूपता नहीं : अध्ययन वाशिंगटन : दुनिया में गर्मी बढ़ रही है लेकिन सभी जगहों पर और समान दर से नहीं बढ़ रही है । यह बात पिछले 100 साल के दौरान वैश्विक तापमान में वृद्धि के व्यापक अध्ययन में सामने आई है।

फ्लोरिडा स्टेट विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों के नये अनुसंधान में यह बात सामने आई है। इसमें यह अध्ययन किया गया है कि कब दुनिया के कौन क्षेत्र गर्म या ठंडा होने लगते हैं। इससे यह बात सामने आई है कि पृथ्वी गर्म हो रही है।

अनुसंधानकर्ताओं ने कहा कि ऐतिहासिक आंकड़ों से बात सामने आई है कि सभी स्थानों पर समान दर से तापमान वृद्धि नहीं हुई है। एफएसयू के मौसम विज्ञान के सहायक प्रोफेसर झाओहुआ बू ने कहा, ‘ वैश्विक तापमान वृद्धि ऐसी नहीं है जैसी हम समझते हैं।’ (एजेंसी)

First Published: Monday, May 5, 2014, 15:39

comments powered by Disqus