Last Updated: Saturday, June 7, 2014, 22:06
ब्यूनस आयर्स : विश्व कप में खिताब की प्रबल दावेदार के रूप में जा रही अर्जेंटीना टीम के पास लियोनेल मेस्सी, गोंजालो हिगुएन, सर्जियो एगुरो और एंजेल डि मारिया के रूप में बेहतरीन फारवर्ड लाइन है और फुटबॉल के महासमर में इस ‘फैब फोर’ पर सभी की नजरें होंगी।
ये चारों स्ट्राइकर 26 साल के हैं और सही समय पर सर्वश्रेष्ठ फार्म में हैं। कोच अलेजांद्रो साबेला की टीम ग्रुप एफ में नाइजीरिया, बोस्निया और ईरान के साथ है।
बार्सीलोना के मेस्सी ने अर्जेंटीना के लिये सर्वाधिक गोलों के मामले में डिएगो माराडोना को पछाड़ दिया है। उन्होंने 85 मैचों में 37 गोल दागे हैं और विश्व के सबसे बेशकीमती फुटबॉलर माने जाते हैं।
इतालवी टीम नपोली के लिए खेलने वाले हिगुएन ने 36 मैचों में 22 गोल दागे हैं। वहीं मैनचेस्टर सिटी के साथ इंग्लिश प्रीमियर खिताब जीतने वाले एगुरो ने 50 मैचों में 21 और रीयाल मैड्रिड के डि मारिया ने 45 मैचों में 11 गोल किए हैं।
सितंबर 2011 में पद संभालने वाले साबेला हालांकि सही संयोजन तलाश नहीं सके हैं। उन्होंने कहा, टीम ने आज तीन स्ट्राइकरों (मेस्सी, अगुरो और हिगुएन) के साथ खेला । इसके अलावा डि मारिया चौथे स्ट्राइकर हैं। उन्होंने कहा, इनमें से एक को बाहर रखना कठिन है लेकिन हमें ऐसा करना होगा। (एजेंसी)
First Published: Saturday, June 7, 2014, 22:06