Last Updated: Sunday, December 15, 2013, 13:16

नई दिल्ली : हीरो जूनियर हॉकी विश्व कप का फाइनल आज पांच बार की चैम्पियन जर्मनी और फ्रांसीसी टीमों के बीच खेला जाएगा। जर्मनी जहां खिताब बरकरार रखना चाहगी वहीं फ्रांस पहली बार खिताब की चमक देखना चाहेगा। मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में रात आठ बजे से होने वाले इस मुकाबले पर सबकी नजर होगी लेकिन उससे पहले भी रविवार को कुछ अहम प्लेऑफ मुकाबले खेले जाएंगे।
सातवें स्थान के लिए जहां कोरिया और न्यूजीलैंड के बीच सामना होगा वहीं पांचवें स्थान के लिए यूरोपीयन चैम्पियन बेल्जियम और आस्ट्रेलिया दो-दो हाथ करेंगे। इसी तरह तीसरे स्थान के लिए एशियाई चैम्पियन मलेशिया और मौजूदा उपविजेता नीदरलैंड्स के बीच सामना होगा।
जर्मनी का फाइनल में पहुंचना किसी को हैरान नहीं करता लेकिन फ्रांस ने जिस अंदाज में दिग्गजों को चौंकाते हुए खिताबी मुकाबले तक जगह बनाई है, वह वाकई काबिलेतारीफ है। इससे पहले यह टीम कभी भी ग्रुप स्तर की बाधा नहीं पार कर सकी थी लेकिन इस बार वह खिताब के लिए पांच बार के चैम्पियन को चुनौती देती नजर आएगी।
फ्रांस ने जहां शुक्रवार को खेले गए पहले सेमीफाइनल मं मलेशिया को हराया वहीं मौजूदा चैम्पियन जर्मनी ने दूसरे सेमीफाइनल में मौजूदा उपविजेता नीदरलैंड्स को 4-3 से मात दी।
यूरोपीयन चैम्पियन बेल्जियम हाथों हार के साथ टूर्नामेंट की शुरूआत करने वाली जर्मन टीम ने मैच दर मैच अपने खेल को सुधारा और आज वह फाइनल में पहुंचकर खिताब बचाने को तैयार है। नीदरलैंड्स के खिलाफ जर्मनी की जीत हालांकि आसान नहीं थी।
दूसरी ओर, क्वार्टर फाइनल में यूरोपीयन चैम्पियन बेल्जियम को चौंकाने वाली फ्रांसीसी टीम ने मलेशिया को 3-1 से हराया। मैच का फैसला पेनाल्टी शूटआउट से हुआ था। निर्धारित समय तक दोनों टीमों 1-1 की बराबरी पर थीं। (एजेंसी)
First Published: Sunday, December 15, 2013, 13:16