Last Updated: Monday, November 4, 2013, 11:04

नई दिल्ली : भारतीय पुरूष हॉकी टीम रविवार को राबोबैंक हॉकी विश्व कप के लिए आधिकारिक तौर पर क्वालीफाई कर गई। एफआईएच की ओर से जारी ताजा विज्ञप्ति में भारत के क्वालीफाई करने की जानकारी दी गई है।
विश्व कप अगले साल हेग में 31 मई से 15 जून के बीच खेला जाएगा। फिलहाल 11 पुरूष टीमों और 11 महिला टीमों ने राबोबैंक विश्व कप के लिए क्वालीफाई किया है। अब दो टीमों के लिए स्थान बचा है। (एजेंसी)
First Published: Monday, November 4, 2013, 11:04