मेरे पति से दूरी बनाए मीडिया : शूमाकर की पत्नी

मेरे पति से दूरी बनाए मीडिया : शूमाकर की पत्नी

बर्लिन : माइकल शूमाकर की पत्नी ने मंगलवार को पत्रकारों से फ्रांस के उस अस्पताल से दूरी बनाए रखने की अपील की जिसमें उनके पति का इलाज चल रहा है। कोरिना शूमाकर ने मीडिया को संबोधित बयान में कहा, ‘‘कृपया माइकल के साथ जिंदगी की जंग में हमारा सहयोग करें। चिकित्सकों और अस्पताल को अपना काम करने दें। उनके बयान पर विश्वास करें और अस्पताल से हट जाएं। कृपया हमारे परिवार को भी शांति से रहने से दें।’’

पूर्व फार्मूला वन चैंपियन शूमाकर 29 दिसंबर को फ्रांस के स्की रिसार्ट मेरिबल में दुर्घटना के कारण कोमा में चले गये हैं। मीडिया उनके इलाज में बहुत अधिक दिलचस्पी दिखा रहा है और फ्रांस के ग्रेनोबल शहर के जिस अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है वहां रिपोर्टरों और फोटोग्राफरों का जमावड़ा लगा हुआ है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, January 7, 2014, 22:53

comments powered by Disqus