Last Updated: Wednesday, January 1, 2014, 13:10
फार्मूला वन के महान ड्राइवर माइकल शूमाकर को अब दवाओं के जरिये कोमा में रखा हुआ है। फ्रेंच एल्प्स में स्कींग करते समय दुर्घटना के कारण सिर में लगी गंभीर चोट लगने के बाद से अस्पताल में उनकी यह तीसरी रात है।