Last Updated: Saturday, October 5, 2013, 18:35

नई दिल्ली : हैरानी भरे फैसले में भारतीय बैडमिंटन संघ (बाई) की अनुशासन समिति ने भारत की शीर्ष महिला युगल खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा पर आजीवन प्रतिबंध लगाने की सिफारिश की है। ज्वाला पर अपनी फ्रेंचाइजी क्रिस दिल्ली स्मैशर्स के कुछ खिलाड़ियों को आईबीएल में बंगा बीट्स के खिलाफ मैच में खेलने से रोकने का प्रयास करने का आरोप है।
बाई के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘आईबीएल विवाद में भूमिका के लिए अनुशासन समिति ने ज्वाला गुट्टा पर आजीवन प्रतिबंध या फिर निश्चित समय के लिए उन्हें निलंबित करने की सिफारिश की है।’
उन्होंने कहा, ‘इस सिफारिश की जानकारी सदस्य संघों को दे दी गई है लेकिन अभी कोई फैसला नहीं किया गया है। इसे अभी लागू नहीं किया गया है।’
बाई की अनुशासन समिति के अध्यक्ष एस मुरलीधरन ने कहा, ‘मैं इसके बारे में अधिक नहीं बोलना चाहता। यह बाई अध्यक्ष अखिलेश दासगुप्ता का अधिकार है और बिना शर्त माफी मांगने पर ज्वाला को माफ भी किया जा सकता है। लेकिन जो हुआ इसके लिए उसे माफी मांगनी होगी।’ (एजेंसी)
First Published: Saturday, October 5, 2013, 18:35