Last Updated: Sunday, June 8, 2014, 16:50

द हेग (नीदरलैंड) : भारतीय हॉकी कोच टेरी वाल्श चाहते हैं कि भारतीय टीम कल यहां एफआईएच पुरुष विश्व कप में गत चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले लीग मुकाबले में खुद को भरोसा रखे। ऑस्ट्रेलियाई टीम चार जीत के बाद सेमीफाइनल में जगह बना चुकी है जबकि भारत कल मलेशिया पर एकमात्र जीत के बाद चार अंक लेकर ग्रुप ए में चौथे स्थान पर है। वाल्श ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले से पहले खिलाड़ियों को प्रेरित करते हुए कहा कि उन्हें सकारात्मक होकर खेलना चाहिए।
उन्होंने कहा, भारतीय टीम युवा है और हम सकारात्मकता से आगे बढ़ रहे हैं। हमें अपनी काबिलियत पर भरोसा रखने की जरूरत है ताकि हम दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीमों के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन कर सकें। उन्होंने कहा, हमारा पहला उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि हम मैच के अंतिम चरण में विपक्षी टीमों को मौका नहीं दें और साथ ही हमें अपने मौकों का फायदा उठाना चाहिए। हमें अपनी रणनीति के अनुसार खेलना चाहिए।
जब उनसे पूछा गया कि विश्व चैम्पियन टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका लक्ष्य क्या है तो वाल्श ने कहा, मैं चाहता हूं कि टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कम से कम एक अंक हासिल करे, लेकिन टीम तीन अंक की कोशिश करे। वाल्श ने कहा, अगर आप मुझसे पूछोगे कि हममें काबिलियत है तो मैं कहूंगा ‘नहीं’ लेकिन अगर संभावना के बारे में पूछोगे तो मैं कहूंगा ‘हां’। कोच ने कहा कि खिलाड़ियों का सकारात्मक रवैया इस टीम को बदल सकता है। उन्होंने कहा, खुद पर भरोसा सिर्फ हाकी में ही नहीं बल्कि हर खेल में बड़ी अहम भूमिका निभाता है।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, June 8, 2014, 16:50