Last Updated: Sunday, December 8, 2013, 12:48

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने रविवार को स्वीकार किया कि दिल्ली विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी (आप) का प्रदर्शन बेहद आश्र्चयजनक है, लेकिन साथ ही यह भी कहा कि भाजपा ही दिल्ली में सरकार बनाएगी। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विजय गोयल ने संवाददाताओं से कहा कि हमने हमेशा आप को प्रतिस्पर्धी माना था और हमें उम्मीद थी कि वह कम से कम 10 या उससे ज्यादा सीटों पर जीतेगी, लेकिन उसका प्रदर्शन आश्चर्यचकित कर देने वाला है।
उन्होंने कहा कि हमने दिल्ली में पिछले 15 सालों से काम किया, मेहनत की, लेकिन उसका फायदा आप को मिल रहा है। गोयल ने कहा कि उन्हें पक्का यकीन है कि भाजपा दिल्ली की सत्ता पर काबिज होगी। उन्होंने कहा कि हमें दिल्ली में 70 में से कम से कम 38 सीटें मिलेंगी और हम यहां सरकार बनाएंगे। (एजेंसी)
First Published: Sunday, December 8, 2013, 12:48