Last Updated: Tuesday, October 22, 2013, 00:07

नई दिल्ली : दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष विजय गोयल की पार्टी छोड़ने की धमकी और अंदरूनी खींच-तान के बावजूद इस महीने के अंत तक हर्षवर्धन को पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया जा सकता है।
पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने संकेत दिए हैं कि हर्षवर्धन को मुख्यमंत्री का उम्मीदवार बनाने का निर्णय किया जा चुका है। पार्टी की केन्द्रीय चुनाव समिति की कल यहां हुई बैठक के दौरान भी इस मुद्दे पर चर्चा हुई थी जिसमें हर्षवर्धन के नाम पर सहमति बनती नजर आई।
भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘‘हर्षवर्धन के नाम पर मुहर लगाने के लिए भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक 31 अक्तूबर को बुलाई जा सकती है।
मध्यमप्रदेश विधानसभा चुनावों के उम्मीदवारों को तय करने के लिए पार्टी की केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक 31 अक्तूबर को होनी है। चूंकि इस समिति के सदस्य संसदीय बोर्ड के भी सदस्य होते हैं इसलिए उस बैठक में दिल्ली के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार पर भी निर्णय किया जा सकता है।
राज्यसभा में विपक्ष के नेता अरूण जेटली के विदेश में रहने के कारण कल की बैठक में वह उपस्थित नहीं हो सके इसलिए हर्षवर्धन के बारे में निर्णय नहीं किया जा सका। बताया जाता है कि लालकृष्ण आडवाणी, नरेन्द्र मोदी, जेटली और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ हर्षवर्धन को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए जाने के पक्ष में हैं।
बताया जाता है कि लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज के भी हर्षवर्धन के पक्ष में आ जाने से पासा पलट गया है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, October 22, 2013, 00:07