दिल्ली भाजपा में सीएम पद को लेकर टकराव तेज

दिल्ली भाजपा में सीएम पद को लेकर टकराव तेजज़ी मीडिया ब्‍यूरो

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई में मुख्‍यमंत्री पद को लेकर टकराव तेज हो गया है। यह टकराव पार्टी के शीर्ष नेतृत्व तक पहुंच गया और नाराज प्रदेश अध्यक्ष विजय गोयल ने हषर्वर्धन को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार पेश करने के किसी भी कदम का जोरदार विरोध किया।

गोयल ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों पर फैसला के लिए पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक से महज कुछ मिनट पहले भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह से भेंट की और हषर्वर्धन की उम्मीदवारी के विरूद्ध अपना विरोध जताया।

समझा जाता है कि दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने शीर्ष नेताओं से कहा कि हषर्वर्धन को मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर पेश करने के किसी भी कदम से जमीनी स्तर पर पार्टी कार्यकर्ताओं का मनोबल गिरेगा। गोयल ने कथित रूप से यह कहते हुए पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के लिए अपनी दावेदारी रखी कि उन्होंने पिछले आठ महीनों में दिल्ली में पार्टी को मजबूत करने के लिए कठिन मेहनत की है।

भेंट के बाद वह जल्दबाजी में वहां से चले गए और उन्होंने मीडियाकर्मियों के सवालों को कोई जवाब नहीं दिया। गोयल के समर्थकों ने 11 अशोक रोड पर भाजपा मुख्यालय में उनके समर्थन में नारेबाजी भी की जहां उन्होंने पार्टी नेताओं से मुलाकात की। सूत्रों ने बताया कि गोयल को दिल्ली के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के मुद्दे पर चर्चा के लिए बुलाया गया था।
First Published: Monday, October 21, 2013, 09:14

comments powered by Disqus

पिछले चुनाव के नतीजे

  • दिल्ली
  • (70/70) सीट
  • delhi
  • पार्टी
  • कांग्रेस
  • बीजेपी
  • बीएसपी
  • अन्य
  • सीट
  • 43
  • 23
  • 2
  • 2

चुनावी कार्यक्रम

  • दिल्ली
  • 70 सीट
  • मतदान
  • मतगणना
  • Dec 4
  • Dec 8

सीएम प्रोफाइल

aशीला दीक्षित
aडॉ. हर्षवर्धन
क्या रमन सिंह छत्तीसगढ़ में तीसरी बार सत्ता पर काबिज होंगे?