वादे पूरे करने में नाकाम रही है कांग्रेस सरकार: दिल्ली भाजपा

नई दिल्ली : शीला दीक्षित की अगुवाई वाली सरकार पर अपने पिछले घोषणा-पत्र में किए गए वादे पूरे करने में नाकाम रहने का आरोप लगाते हुए भाजपा ने आज कहा कि पार्टी की ओर से किए गए आश्वासन झूठ के पुलिंदे से ज्यादा कुछ भी नहीं है ।

भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष विजय गोयल ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, हम कांग्रेस को आईना दिखाना चाहते हैं ताकि दिल्ली चुनावों के लिए इस साल के घोषणा-पत्र में वादे करते वक्त वह उन्हें पूरा करने की जवाबदेही भी सुनिश्चित करे। गोयल ने कहा, पिछले चुनावों के दौरान कांग्रेस की ओर से जारी तीन घोषणा-पत्र झूठ का पुलिंदा भर थे। दिल्ली चुनावों के लिए कांग्रेस के नारे का हवाला देते हुए गोयल ने यह कहते हुए निशाना साधा, उन्हें झूठ बोलने, घोटाले करने, भ्रष्टाचार और महंगाई बढ़ाने में रफ्तार का अनुभव है।

भाजपा नेता ने कहा, कांग्रेस ने घोषणा-पत्र की अहमियत ही कम कर दी है। कांग्रेस ने ‘रूकेगी नहीं मेरी दिल्ली’ के नारे के साथ समूची दिल्ली में बड़े-बड़े होर्डिंग लगा दिए हैं। यह भी एक सफेद झूठ है क्योंकि पिछले कई साल से दिल्ली में कोई विकास नहीं हुआ। गोयल ने कहा कि 2003 और 2008 के घोषणा-पत्रों में कम से कम ऐसे 21 वादे किए गए जिन्हें कांग्रेस ने कभी पूरे नहीं किया। (एजेंसी)
First Published: Sunday, November 10, 2013, 20:17

comments powered by Disqus

पिछले चुनाव के नतीजे

  • दिल्ली
  • (70/70) सीट
  • delhi
  • पार्टी
  • कांग्रेस
  • बीजेपी
  • बीएसपी
  • अन्य
  • सीट
  • 43
  • 23
  • 2
  • 2

चुनावी कार्यक्रम

  • दिल्ली
  • 70 सीट
  • मतदान
  • मतगणना
  • Dec 4
  • Dec 8

सीएम प्रोफाइल

aशीला दीक्षित
aडॉ. हर्षवर्धन
क्या रमन सिंह छत्तीसगढ़ में तीसरी बार सत्ता पर काबिज होंगे?