Last Updated: Tuesday, November 26, 2013, 18:28

नई दिल्ली : भाजपा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को यहां जारी घोषणापत्र में बिजली की दरें 30 प्रतिशत कम करने का, सब्जी के दाम कम करके महंगाई घटाने का और सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडरों की संख्या बढ़ाकर 12 करने का वायदा किया।
आप और सत्तारूढ़ कांग्रेस द्वारा किये गये चुनावी वायदों के कुछ दिन बाद भाजपा के शीर्ष स्तर के नेताओं ने 4 दिसंबर को होने वाले मतदान के लिए घोषणापत्र जारी किया। इन नेताओं में लोकसभा और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष क्रमश: सुषमा स्वराज और अरुण जेटली, पूर्व भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी और पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हषर्वर्धन शामिल थे।
हषर्वर्धन ने कहा कि अगर भाजपा सत्ता में आती है तो उनकी सरकार दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देने के लिए काम करेगी क्योंकि राष्ट्रीय राजधानी को भूमि के इस्तेमाल का अधिकार नहीं होने के कारण कई विकास परियोजनाएं लटकी रहती हैं।
पार्टी ने दिल्ली की जनता से सुझाव आमंत्रित किये थे।
हषर्वर्धन ने कहा, ‘‘हमने उनकी सक्रिय भागीदारी को देखा और ईमेल, पत्रों के माध्यम से मूल्यवान सुझाव प्राप्त किये। हमने उन्हें घोषणापत्र में शामिल करने का प्रयास किया।’’ मुख्यमंत्री पद के पार्टी के उम्मीदवार ने कहा कि भाजपा दिल्ली में बिजली का अतिरिक्त उत्पादन करना चाहती है।
हषर्वर्धन ने कहा, ‘‘हम वितरण कंपनियों के बीच स्पर्धा को बढ़ावा देकर और उन्हें कैग के ऑडिट तथा आरटीआई के दायरे में लाकर बिजली के दाम 30 प्रतिशत तक कम करेंगे। हमारी सरकार सौर उर्जा को बढ़ावा देगी और हर घर में बिजली होगी जिसकी शीला दीक्षित सरकार ने 15 साल तक अनदेखी की।’’
महिलाओं की सुरक्षा के लिए कदम उठाने पर जोर देते हुए भाजपा ने कहा कि मुख्यमंत्री की सीधी निगरानी में 24 घंटे संचालित होने वाला एक कॉल सेंटर और एक विशेष ‘महिला सुरक्षा बल’ स्थापित किया जाएगा। पार्टी ने कामकाजी महिलाओं के लिहाज से और अधिक हॉस्टल बनाने और महिलाओं के खिलाफ हिंसा के मामलों में मुकदमे तेजी से चलाने के लिए फास्ट ट्रैक अदालतें शुरू करने का वायदा किया।
उसने कहा कि लोकायुक्त की संस्था को पर्याप्त अधिकारों के साथ प्रभावी बनाया जाएगा और भ्रष्टाचार के मामलों को दर्ज करने के लिए हेल्पलाइनों की शुरुआत की जाएगी।
हषर्वर्धन ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी कुछ कार्यक्रमों की घोषणा की। उन्होंने कहा कि युवाओं के लिए रोजगार निर्माण के अवसर पैदा करने के मकसद से भाजपा सत्ता में आने पर ‘अटल युवा मिशन’ बनाएगी जिसके तहत नजफगढ़, नरेला और बिजवासन में आईटी जोन बनाये जाएंगे। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, November 26, 2013, 18:28