Last Updated: Saturday, October 5, 2013, 23:27
नई दिल्ली : कांग्रेस और भाजपा आज पूरे चुनावी माहौल में दिखे जब दोनों दलों ने एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाए। वहीं मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने विपक्षी दल को चुनौती दी है कि उनकी सरकार के खिलाफ लगाए भ्रष्टाचार के आरोप को साबित करने के लिए वह ‘सबूत’ पेश करे। चार दिसम्बर को होने वाले चुनावों में कड़ी टक्कर देने का वादा करने वाली आम आदमी पार्टी (आप) ने कहा कि अगर वह सत्ता में आती है तो जनलोकपाल विधेयक को अपनाने के लिए 29 दिसम्बर को रामलीला मैदान में विधानसभा के विशेष सत्र का आयोजन करेगी।
विधानसभा चुनावों के लिए निर्वाचन आयोग की तरफ से मतदान तिथियों की घोषणा के एक दिन बाद दीक्षित, भाजपा अध्यक्ष विजय गोयल और आप के अरविंद केजरीवाल ने अलग-अलग संवाददाता सम्मेलन किए जहां उन्होंने भ्रष्टाचार के मुद्दे सहित कई मुद्दों पर एक-दूसरे पर प्रहार किए। दिल्ली सरकार पर ‘व्यापक भ्रष्टाचार’ में शामिल होने का आरोप लगाते हुए गोयल ने शुंगलू समिति, कैग और सीवीसी की रिपोर्ट को हवाला देते हुए राष्ट्रमंडल खेल परियोजनाओं में अनियमितता के आरोप लगाए।
गोयल ने कहा, हम इन घोटालों को समय-समय पर उठाते रहे हैं। जब भाजपा सरकार आएगी तो इन फाइलों से शीला दीक्षित को हम सभी सबूत दे देंगे।’ इससे पहले दीक्षित ने भाजपा और आप को चुनौती देते हुए अपने आरोपों के समर्थन में ‘सबूत’ देने को कहा और विधानसभा चुनाव जीतने के लिए दोनों दलों पर लोगों को भ्रमित करने के आरोप लगाए।
भाजपा और आप पर कड़ा प्रहार करते हुए दीक्षित ने कहा कि राजधानी के विकास के लिए दोनों में से किसी भी दल के पास कोई वैकल्पिक एजेंडा नहीं है। उन्होंने चार दिसम्बर को होने वाले चुनाव में लगातार चौथी बार जीत का विश्वास जताया। मुख्यमंत्री ने कहा, भाजपा और आप दोनों हमारी सरकार में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए हमें बदनाम कर रहे हैं। अगर आपने भ्रष्टाचार के मामले देखे होंगे तो कृपया बताईए कि भ्रष्टाचार कहां है। अगर आप आरोपों को दोहराते रहते हैं तो कोई भ्रष्ट नहीं होता। मैं उन्हें चुनौती देती हूं कि भ्रष्टाचार के सबूत दिखाएं। हम कार्रवाई करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि न तो भाजपा के पास और न ही आप के पास महानगर के लिए कोई नीति और दृष्टि है।
केजरीवाल ने अपने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि कांग्रेस और भाजपा दोनों एक ही सिक्के के दो पहलू हैं और दोनों दलों पर आप के खिलाफ प्रचार करने के आरोप लगाए। (एजेंसी)
First Published: Saturday, October 5, 2013, 23:27