Last Updated: Wednesday, November 20, 2013, 00:41

नई दिल्ली : वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में बढोतरी को नियंत्रित करने में असफल रहने पर दिल्ली सरकार पर हमला बोलते हुए मंगलवार को कहा कि उसकी नीतियां और कार्यक्रम समाज के गरीब तबके पर वित्तीय बोझ डाल रहे हैं।
आरती मेहरा के समर्थन में एक रैली के दौरान लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने खाद्यान्न, सब्जियों और फलों के थोक और खुदरा मूल्यों में बढ़ोतरी के लिए कांग्रेस सरकार को दोषी ठहराया। सुषमा ने आरोप लगाया कि राज्य के कई मंत्री राष्ट्रमंडल खेल घोटाला समेत कई घोटालों में संलिप्त हैं।
उन्होंने 16 दिसंबर सामूहिक बलात्कार मामले का जिक्र करते हुए कहा कि राज्य सरकार इस मामले पर गंभीर नहीं थी। आरती ने कहा कि सरकार को स्वच्छ जल, स्वास्थ्य सेवा, सफाई, पार्किंग और बारिश के दौरान जल भराव जैसी रोज की समस्याओं की अब भी कोई परवाह नहीं है। राज्यसभा में विपक्ष के नेता अरण जेटली ने भी एक अन्य रैली में शीला दीक्षित सरकार पर निशाना साधते हुए उसे ‘सबसे भ्रष्ट’ करार दिया। उन्होंने कहा कि दीक्षित सरकार पूरी तरह गरीबों की विरोधी है और उसकी नीतियों और कार्यक्रमों ने समाज के गरीब तबके पर वित्तीय दबाव डाला है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, November 20, 2013, 00:41