Last Updated: Thursday, October 24, 2013, 19:47
ज़ी मीडिया ब्यूरो इंदौर/सागर : मध्य प्रदेश के दौरे पर आए कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने इंदौर की जनसभा में गुरुवार को बड़ा खुलासा किया है। उनका कहना है कि उन्हें एक पुलिस अधिकारी (इंटेलीजेंस) ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के दंगा पीड़ित परिवारों के बच्चों पर पाकिस्तान की नजर है और वहां की इंटेलीजेंस के लोग उनसे बात कर रहे हैं।
राहुल गांधी ने इंदौर के दशहरा मैदान में आयोजित कांग्रेस की रैली में साम्प्रदायिक दंगों के लिए भारतीय जनता पार्टी को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि वे अपने राजनीतिक लाभ के लिए लोगों को लड़ाते हैं। वे आग लगाते हैं और हमें बुझाना पड़ता है। राहुल गांधी ने अपने चुनावी संबोधन में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के खिलाफ आक्रामक प्रहार जारी रखा। राहुल ने आज इंदौर और सागर जिले के राहतगढ़ में दो रैलियों को संबोधित किया। राहुल ने कहा कि उत्तर प्रदेश के इस शहर के दंगा प्रभावित मुस्लिम युवाओं को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी बरगलाने की कोशिश कर रही है। स्थानीय दशहरा मैदान में कांग्रेस की ‘सत्ता परिवर्तन’ रैली को सम्बोधित करते हुए राहुल ने कहा, ‘परसों मेरे दफ्तर में एक भारतीय गुप्तचर अधिकारी आया। उसने मुझे बताया कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के लोगों ने मुजफ्फरनगर के उन 10-15 मुसलमान लड़कों से बात करके उन्हें बरगलाना शुरू कर दिया है, जिनके भाई-बहन दंगों में मारे गए हैं।
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फनगर में बीते माह हुए दंगों को लेकर बीजेपी पर निशाना साधते हुए राहुल ने कहा कि विपक्षी पार्टी यह नहीं समझ रही है कि दगों को भड़काकर देश का नुकसान हो रहा है। उन्होंने कहा कि मैं उन पांच युवाओं को जानता हूं जिन्होंने मुजफ्फनगर के दंगों में अपने परिजनों को खोया और उसके बाद पाकिस्तानी एजेंसी ने उनसे संपर्क साधा। राहुल ने कहा कि मुजफ्फनगर हिंसा के पीडि़तों के संपर्क में है आईएसआई। ये बातें उन्हें एक इंटेलीजेंस अफसर ने बताई हैं। उन्हें यह भी बताया गया कि आईएसआई मुस्लिम पीडि़तों के संपर्क में है। उधर, बीजेपी ने राहुल के इस बयान पर प्रतिक्रिया जताते हुए कहा कि वे फिजूल की बातें कर रहे हैं। बीजेपी ने यह सवाल भी पूछा कि राहुल को किस हैसियत से ये बात बताई गईं।
उन्होंने कहा कि हम कहते हैं कि देश को आगे ले जाना है, सभी को साथ लेकर आगे बढ़ना है, वहीं वे कहते हैं कि हिदुस्तान की जनता को एक दूसरे से लड़ाना है। मैं मुजफ्फरनगर गया था तो वहां के हिंदू-मुस्लिम वर्ग के लोगों से मिला, उन्होंने बताया कि उनमें आपस में कोई लड़ाई नहीं है, कुछ लोगों ने लड़ाई करवाई और आग लगाई। गांधी के अनुसार उन्हें एक इंटेलीजेंस के अधिकारी ने बताया कि मुजफ्फरनगर के 10-15 लड़के ऐसे हैं जिनके परिजन दंगों में मारे गए हैं, उनसे पाकिस्तान के इंटेलीजेंस के लोग बात कर रहे हैं। अधिकारी ने राहुल को बताया कि उसने उन युवाओं को समझाया है कि वे उनकी बातों में न आएं।
भाजपा पर हमला करते हुए गांधी ने कहा कि उन्होंने आग लगा दी है, उन्हें नहीं पता कि इससे नुकसान तो देश का होता है। वे तो सिर्फ इन घटनाओं के जरिए चुनाव जीतना चाहते हैं।
भाजपा और राजग के ‘इंडिया शाइनिंग’ नारे की खिल्ली उड़ाते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा है कि इसकी राजनीति से किसी को रोटी, रोजगार और खुशी नहीं मिली है। सागर जिला मुख्यालय से लगभग चालीस किलोमीटर दूर राहतगढ़ के फकीर दादा मैदान पर आज कांग्रेस की ‘सत्ता परिवर्तन रैली’ में राहुल ने कहा कि बुंदेलखंड सहित समूचा देश ‘इंडिया शाइनिंग’ की राजनीति का शिकार बन चुका है, उन्हें विकास के लिए जनता की चीख पुकार सुनाई नहीं देती हैं। इससे किसी की भूख शांत नहीं हुई, किसी को रोजगार नहीं मिला और जनता भी खुश नहीं हुई।
First Published: Thursday, October 24, 2013, 18:28