Last Updated: Thursday, November 21, 2013, 19:33

कोलासिब (मिजोरम) : मिजोरम में 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव का प्रचार तेज करते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को मिजो युवाओं के कल्याण पर जोर देते हुए वादा किया कि कांग्रेस फिर से सता में आई तो उनके लिए और रोजगारों का सृजन किया जाएगा।
असम-मिजोरम सीमा पर स्थित कोलासिब कस्बे में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि कौशल विकास कांग्रेस की प्राथमिकता होगी ताकि ज्यादा से ज्यादा शिक्षित मिजो युवा देश में रोजगार पा सकें। उन्होंने कहा कि यदि कांग्रेस सत्ता में बनी रहती है तो अगले पांच वर्षों में हम (कांग्रेस) राज्य में युवाओं के लिए रोजगार के और अवसर पैदा करेंगे।
उन्होंने वादा किया कि राज्य में मिजोरम विश्वविद्यालय, राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान और भारतीय जन संचार संस्थान शुरू होने के बाद एक मेडिकल कॉलेज की भी स्थापना की जाएगी। राहुल ने कहा कि मिजो युवाओं के खेल कौशल का विकास सरकार की प्राथमिकता बनी रहेगी। उन्होंने कहा कि राज्य से कई रोनाल्डो और मेस्सी (फुटबॉल के अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त खिलाड़ी) पैदा होंगे। (एजेंसी)
First Published: Thursday, November 21, 2013, 19:33