कौन बनेगा मुख्यमंत्री, यह चुनाव के बाद होगा तय : गहलोत

कौन बनेगा मुख्यमंत्री, यह चुनाव के बाद होगा तय : गहलोत

Last Updated: Sunday, October 13, 2013, 09:52

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि हमारा पहला मकसद चुनाव जीत कर फिर से सत्ता में आना है और मुख्यमंत्री कौन बनेगा यह चुनाव के बाद की बात है।

राजस्थान में पहली बार वोटरों के घर फोटोयुक्त मतदाता पर्ची पहुंचेगी

राजस्थान में पहली बार वोटरों के घर फोटोयुक्त मतदाता पर्ची पहुंचेगी

Last Updated: Friday, October 4, 2013, 19:57

राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अशोक जैन ने कहा है कि प्रदेश की दो सौ विधानसभा सीटों के लिए प्रदेश के चार करोड सात लाख चौदह हजार नौ सौ चौरासी से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे।

पिछले चुनाव के नतीजे

  • राजस्थान
  • (200/200) सीट
  • rajasthan
  • पार्टी
  • कांग्रेस
  • बीजेपी
  • अन्य
  • सीट
  • 102
  • 79
  • 19

चुनावी कार्यक्रम

  • राजस्थान
  • 200 सीट
  • मतदान
  • मतगणना
  • Dec 1
  • Dec 8

सीएम प्रोफाइल

aअशोक गहलोत
aवसुंधरा राजे सिंधिया
क्या रमन सिंह छत्तीसगढ़ में तीसरी बार सत्ता पर काबिज होंगे?