Last Updated: Monday, November 25, 2013, 19:18
.jpg)
पुष्कर (राजस्थान) : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को कहा कि यह सुनिश्चित करने के लिए कि वंचित वर्ग विकास की फसल काटें, गरीबी की ‘मजबूत दीवार’ तोड़ने की जरूरत है।
राहुल ने अजमेर से 10 किलोमीटर दूर आयोजित एक चुनावी सभा में कहा कि निश्चित तौर पर भारत को सड़कें, रेल सम्पर्क और हवाई अड्डों जैसे आधारभूत ढांचे की जरूरत है ,लेकिन गरीब लोगों को भी हमारी मदद की जरूरत है और उन्हें लाभ मिलना चाहिए और उन्हें आगे बढ़ना चाहिए।
उन्होंने भाजपा की खिल्ली उड़ाते हुए कहा कि जहां कांग्रेस मददगार ‘हाथ’ (कांग्रेस का चुनावी निशान) देकर गरीबों की मदद करना चाहती है वहीं भगवा पार्टी इस (गरीबी की) दीवार को गरीबों का सिर टकराकर तोड़ना चाहती है। राहुल ने कहा कि हमारे और उनके बीच यह प्रमुख अंतर है। उन्होंने वंचित तबके के साथ भावनात्मक तार जोड़ने का प्रयास करते हुए कहा कांग्रेस गरीबों को हृदय से समझती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और भाजपा के काम करने के तरीके और देश में विकास और समृद्धि लाने के लिए जरूरी प्रयासों को लेकर दृष्टिकोण में अंतर है।
राहुल ने नरेंद्र मोदी की श्रोताओं से सीधा सम्पर्क बनाने की शैली की तरह ही महिलाओं से पूछा कि वह जो कह रहे हैं वह सही या गलत। तालियों की गूंज के बीच भीड़ से आवाज आई आप सही हैं। (एजेंसी)
First Published: Monday, November 25, 2013, 19:18