Last Updated: Tuesday, November 19, 2013, 21:07

बीकानेर : कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भाजपा के प्रधानंमत्री पद के उम्मीदवार को गरीबों का नहीं उद्योगपतियों का हिमायती बताया। राहुल ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बाड़मेर में रिफायनरी लगने पर दो लाख लोगों को रोजगार मिलेगा। वहीं, उन्होंने राजस्थान में चल रही नि:शुल्क दवा योजना, पेंशन योजना, खाद्य सुरक्षा योजना और वृद्घावस्था पेंशन योजना की तारीफ की।
उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टियों को गरीबी समझ में नहीं आती। भाजपा कहती है कि गरीब व्यक्ति के आड़े आ रही दीवार को वह अपने सिर से तोड़े, जबकि हम कहते हैं गरीबी की दीवार को तोड़ना सरकार का काम है। उन्होंने भाजपा के प्रधानंमत्री पद के उम्मीदवार को गरीबों का नहीं उद्योगपतियों का हिमायती बताया। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में राजस्थान में जो विकास हुआ है वह आमजन के लिए एक मिसाल है।
उन्होंने भाजपा को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि वर्तमान कांग्रेस सरकार की मुफ्त दवा योजना को विपक्ष जहर बता रही है, लेकिन यह जहर नहीं गरीबों को आत्मशक्तिशाली बनाने की दवा है। राहुल ने प्रदेश कांग्रेस सरकार की इस बात के लिए भी तारीफ की है कि उन्होंने न सिर्फ इंसानों के लिए बल्कि गायों और भैंसों के लिए नि:शुल्क दवा योजना लागू की। बीकानेर में हुई सभा को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, केन्द्रीय मंत्री सीपी जोशी और राष्ट्रीय कार्यकारिणी के गुरुदास कामत और जुगल काबरा ने भी संबोधित किया।
इस मौके पर पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष शशिकांत शर्मा ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। उन्होंने राहुल गांधी को सूत की माला पहनाया एवं फूलों का गुलदस्ता भेंट किया। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, November 19, 2013, 21:07