Last Updated: Wednesday, October 23, 2013, 09:11
ज़ी मीडिया ब्यूरो जयपुर : कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं सांसद राहुल गांधी राजस्थान की एक दिन की यात्रा पर बुधवार को यहां आएंगे। कांग्रेस प्रवक्ता सत्येन्द्र सिंह राधव के अनुसार सांसद राहुल गांधी चुरू और अलवर जिले के खेडली कस्बे में चुनाव सभा को संबोधित करेंगे।
राजस्थान विधान सभा की दो सौ सीटों के लिए एक दिसम्बर को होने वाले चुनाव की घोषणा के बाद राहुल गांधी की यह पहली यात्रा है। राहुल गांधी विधान सभा चुनाव की घोषणा होने से पहले उदयपुर और कोटा संभाग में एक एक जनसभा को सम्बोधित कर चुके है।
First Published: Wednesday, October 23, 2013, 09:11