यूपी में रोजाना होती हैं रेप की 10 घटनाएं: पुलिस अधिकारी

यूपी में रोजाना होती हैं रेप की 10 घटनाएं: पुलिस अधिकारी

लखनऊ : राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो के अनुसार उत्तर प्रदेश में प्रतिदिन बलात्कार की औसतन 10 घटनाएं होती हैं, जिनमें से अधिकांश तब होती हैं जब लडकियां और महिलाएं शौच के लिए बाहर जाती हैं।

पुलिस महानिरीक्षक (एसटीएफ) आशीष गुप्ता ने आज यहां संवाद्दाताओं से बातचीत में बताया ‘‘राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो के मुताबिक आपराधिक घटनाओं के मामले में उत्तर प्रदेश 22 वें स्थान पर है और यहां बलात्कार की औसतन 10 घटनाएं हर रोज प्रकाश में आती हैं।’’

उन्होंने बताया, ‘‘प्रदेश में होने वाली बलात्कार की 60 से 65 फीसदी घटनाएं तब होती हैं जब लडकियां और महिलाएं शौच के लिए बाहर जाती हैं।’’ गुप्ता ने यह जानकारी इसी हफ्ते बदायूं और आजमगढ़ में हुई बलात्कार की घटनाओं के बारे में पूछे गये सवालों के जवाब में दी है। (एजेंसी)

First Published: Friday, May 30, 2014, 21:36

comments powered by Disqus