ओड़िशा आपदा में 44 लोगों की मौत, राहत जोरों पर

ओड़िशा आपदा में 44 लोगों की मौत, राहत जोरों पर

भुवनेश्वर: ओड़िशा सरकार ने कहा कि चक्रवात और बाढ़ प्रभावित जिलों में राहत एवं पुनर्निर्माण कार्य को लेकर केंद्रीय सहायता मांगने के लिए अगले दो दिनों में वह एक ज्ञापन तैयार करेगी। वहीं, इस दोहरी आपदा में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 44 हो गई है।

विशेष राहत आयुक्त पीके महापात्र ने संवाददाताओं को बताया कि चक्रवात और इसके चलते आई बाढ़ में मृतकों की संख्या बढ़कर 44 हो गई है। 21 लोगों की चक्रवात से मौत हुई जबकि 23 लोगों की बाढ़ में मौत हुई। उन्होंने कहा कि भद्रक जिले से एक और शव बरामद हुआ है।

उन्होंने बताया कि आपदा के दौरान हटाए गए 11.54 लाख लोगों में से फिलहाल सिर्फ 14,400 लोग ही राहत शिविरों में हैं जबकि अन्य लोग अपने घरों के लिए रवाना हो चुके हैं।

महापात्र ने बताया कि हमने राहत एवं पुनर्निर्माण कार्य के लिए करीब 250 करोड़ रूपये आवंटित किए हैं, लेकिन केंद्र से कोई वित्तीय सहायता नहीं प्राप्त की है। चक्रवात एवं बाढ़ से प्रभावित लोगों की संख्या 1. 24 करोड़ बताते हुए राज्य सरकार ने बताया कि 17 जिलों में आपदा प्रभावित गांवों की संख्या 18,117 है।

75 फीसदी लोगों को पेयजल मुहैया किया जा रहा है। राहत एवं पुनर्निर्माण कार्य भी जोर पकड़ रहा है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार एक ज्ञापन तैयार करेगी जिसे अगले दो दिन में केंद्र सरकार को सौंपा जाएगा। (एजेंसी)

First Published: Friday, October 18, 2013, 19:06

comments powered by Disqus