Last Updated: Thursday, May 29, 2014, 14:17

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपराधों पर लगाम लगाने के लिए विभिन्न स्तरों पर पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों की जिम्मेदारी तय कर दी है। प्रदेश के प्रमुख सचिव (गृह) अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि पुलिस महानिदेशक सहित प्रदेश के सभी मंडलायुक्तों, पुलिस महानिरीक्षकों, जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों को इस संबंध में निर्देश भेजे गए हैं।
निर्देशों में कहा गया है कि जिला स्तर पर कानून-व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी संबंधित जिले के जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस अधीक्षक पर होगी। नगरीय क्षेत्र में संबंधित अपर जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक (नगर तथा देहात) एवं तहसील स्तर पर उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी अपने-अपने कार्यक्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था के लिए पूरी तरह से जिम्मेदार बनाए गए हैं। थाना स्तर पर घटित गंभीर आपराधिक घटनाओं के लिए थानाध्यक्ष उत्तरदायी होंगे।
प्रशासन ने यह भी निर्देश दिए हैं कि सभी अधिकारी अपना कॉमन यूजर ग्रुप (सीयूजी) फोन नंबर हमेशा चालू रखेंगे। (एजेंसी)
First Published: Thursday, May 29, 2014, 14:17