Last Updated: Monday, December 23, 2013, 17:12

अहमदाबाद : अहमदाबाद पुलिस ने सूरत स्थित एक महिला की ओर से दायर बलात्कार के मामले में आसाराम की पत्नी और पुत्री को गिरफ्तार कर लिया हालांकि उनके अग्रिम जमानत हासिल करने के कारण, उन्हें बाद में रिहा कर दिया।
पुलिस अधिकारी ने कहा कि प्रक्रिया के तहत हमने कल आसाराम की पत्नी लक्ष्मी और पुत्री भारती को गिरफ्तार कर लिया क्योंकि उनका नाम बलात्कार मामले से जुड़े एफआईआर में दर्ज था। अधिकारी ने कहा कि उन्हें बाद में रिहा कर दिया गया क्योंकि उन्होंने गांधीनगर की अदालत से अग्रिम जमानत ले रखी थी।
सूरत स्थित दो बहनों में एक ने अपनी शिकायत में आसाराम की पत्नी और पुत्री को सह आरोपी बनाते हुए शिकायत दर्ज करायी थी कि उनके जैसी लड़कियों का शोषण करने में इनकी आसाराम के साथ मिलीभगत थी। दोनों बहनों ने आसाराम और उनके बेटे नारायण साई के खिलाफ अपनी शिकायत में बलात्कार, यौन उत्पीड़न, अवैध रूप से रोकने और अन्य आरोप लगाए थे।
आसाराम के खिलाफ अपनी शिकायत में बड़ी बहन ने 1997 और 2006 के बीच उनपर बार बार यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया जब वह अहमदाबाद के बाहरी इलाके में आश्रम में रह रही थी। छोटी बहन ने साई पर 2002 और 2005 के बीच बार बार यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया जब वह सूरत स्थित आश्रम में रहती थी। साई अभी सूरत पुलिस की हिरासत में हैं। आसाराम को सितंबर में गिरफ्तार किया गया था और वे अभी जोधपुर की जेल में बंद हैं। (एजेंसी)
First Published: Monday, December 23, 2013, 16:58