Last Updated: Saturday, February 1, 2014, 00:34
नई दिल्ली : दिल्ली कांग्रेस ने राज्य विधानसभा का सत्र निर्धारित परिसर से बाहर बुलाने का निर्णय करने के लिए आम आदमी पार्टी सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि यह कदम पूरी तरह से असंवैधानिक है।
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष अरविन्दर सिंह लवली ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘संविधान के अनुसार विधानसभा सत्र उसके निर्धारित स्थल पर ही करवाया जाए। लेकिन आप सरकार ने इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में विधानसभा सत्र बुलाकर नियमों का उल्लंघन किया है।’ उन्होंने कहा कि केवल विधानसभा सदस्य ही यह फैसला कर सकते हैं कि सत्र कहां होना चाहिए।
लवली ने यह भी कहा कि यदि दिल्ली सरकार नियमों का उल्लंघन करती है तो कांग्रेस उसके खिलाफ अवमानना एवं विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव लाने से परहेज नहीं करेगी। यह पूछे जाने पर कि यदि सत्र बाहर हुआ तो क्या कांग्रेस विधायक उसमें भाग लेंगे, लवली ने कहा कि इस बारे में अभी तक निर्णय नहीं किया गया है। दिल्ली सरकार ने निर्णय किया कि 16 फरवरी को इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया जाए ताकि जन लोकपाल विधेयक पर चर्चा कर उसे पारित किया जा सके। (एजेंसी)
First Published: Saturday, February 1, 2014, 00:34