Last Updated: Thursday, October 24, 2013, 14:41
तिरुवनंतपुरम : केरल में पहली बार बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के किसी उम्मीदवार ने एक ग्राम पंचायत के अध्यक्ष पद का चुनाव जीता है। बसपा की पाषर्द बिंदू बीजू को कल हुए चुनावों में कोट्टायम जिले में कोरथोदु पंचायत का अध्यक्ष चुना गया। उन्होंने एलडीएफ उम्मीदवार टी वी सीताम्मा के चार मतों के मुकाबले आठ मत हासिल किए।
पंचायत अध्यक्ष का यह पद अनुसूचित जाति की महिलाओं के लिए आरक्षित है तथा इसलिए यूडीएफ के पास बिंदू को समर्थन के अलावा और कोई रास्ता नहीं था क्योंकि कांग्रेस और केरल कांग्रेस-एम दोनों के पास अनुसूचित जाति की कोई भी पाषर्द नहीं है।
इससे पहले विजयाम्मा राजू एलडीएफ छोड़कर यूडीएफ में शामिल होने के बाद यह पदभार संभाल रही थी लेकिन उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया था जिसके कारण इस पद के लिए चुनाव कराना आवश्यक हो गया था। एलडीएफ के समर्थन से जीतने वाली विजयाम्मा ने पार्टी बदल ली थी और वह पंचायत अध्यक्ष बनने के लिए यूडीएफ में शामिल हो गई थी लेकिन बाद में चुनाव आयोग ने उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया था। बिंदू ने कहा कि वह अनुसूचित जाति समुदाय के कल्याण के लिए और अधिक योजनाएं लागू करने पर ध्यान केंद्रित करेंगी। (एजेंसी)
First Published: Thursday, October 24, 2013, 14:41