Last Updated: Friday, November 8, 2013, 00:47
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सांसद धनंजय सिंह की पत्नी जागृति सिंह द्वारा प्रताड़ित एक और नौकरानी के बारे में खुलासा किया है। जागृति सिंह पर अपनी नौकरानी राखी भद्रा (35) की पीट-पीट कर हत्या करने और एक नाबालिग नौकर रामपाल (17) को गंभीर रूप से पीटने का आरोप है। मामले में जागृति सिंह को गिरफ्तार किया गया है।
दिल्ली पुलिस ने मीना सरदार (48) नाम की नौकरानी को जले और घायल अवस्था में राममनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया है। मीना पुलिस को सांसद धनंजय सिंह के साले के आवास पर मिली।
पुलिस के अनुसार सोमवार को राखी की मौत के तुरंत बाद धनंजय और उनकी पत्नी ने सबूतों को नष्ट करने के लिए मीना को दूसरी जगह भेज दिया। हालांकि, पुलिस बुधवार को मीना तक पहुंच गई। मीना पश्चिम बंगाल की रहने वाली है। मीना को अस्पताल में भर्ती कराने के बाद नई दिल्ली के पुलिस उपायुक्त एसपीएस त्यागी ने बताया, ‘मीना के शरीर के पिछले भाग पर जले और शरीर के पूरे भाग में जख्मों के निशान हैं। वह हमें काफी खराब हालत में मिली। वह बैठ और चल नहीं सकती।’
घरेलू नौकरानी ने आरोप लगाया है कि जागृति उनके लिए फर्श पर भोजन डाल देती थी। यही नहीं, जागृति बिना हाथ का इस्तेमाल किए हुए उन्हें खाना खाने के लिए बाध्य करती थी।
एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक, ‘धनंजय सिंह की दूसरी पत्नी जागृति सिंह (35) का कई वर्षों से मनोचिकित्सक से इलाज चल रहा था।’ अधिकारी ने बताया कि जागृति की मानसिक अवस्था को देखते हुए धनंजय सिंह ने गत जून में जिला अदालत में तलाक के लिए दस्तावेज जमा किए थे।
First Published: Thursday, November 7, 2013, 19:43