Last Updated: Monday, October 14, 2013, 12:06
कोलकाता : चक्रवात फैलिन के चलते एक मालवाहक जहाज पश्चिम बंगाल के अपतटीय क्षेत्र में संभवत: डूब गया है, लेकिन इसके चालक दल के 18 सदस्यों को आज बचा लिया गया । इस दल में चीन के 17 और इंडोनेशिया का एक सदस्य शामिल है।
तटरक्षक बल के कमांडेंट राजेंद्र नाथ ने बताया कि जीवनरक्षक नौका में सवार चालक दल के सदस्यों का कल बल के डोर्नियर विमान ने पता लगाया था जिन्हें सोमवार सुबह ओडिशा के बालेश्वर के 28 नॉटिकल मील उत्तर पश्चिम में बचा लिया गया। उन्होंने बताया कि चालक दल के सदस्यों ने जहाज को उस समय छोड़ दिया जब यह सागर द्वीप के 24 मील दक्षिण में डूबना शुरू हो गया। उनमें से सभी अब सुरक्षित हैं और उन्हें जांच के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।
पनामा में पंजीकृत एमवी बिंगो नामक जहाज में 8,000 टन लौह अयस्क लदा था। यह शुक्रवार को सागर बंदरगाह से रवाना हुआ था और चीन जा रहा था। एक दिन बाद यह लापता हो गया। तटरक्षक अधिकारी ने कहा कि हालांकि, जहाज का अब तक कोई पता नहीं चल पाया है और ऐसा लगता है कि यह डूब गया है। (एजेंसी)
First Published: Monday, October 14, 2013, 12:06