Last Updated: Wednesday, October 16, 2013, 23:51
भुवनेश्वर: फैलिन चक्रवात और उसके बाद आई बाढ़ की दोहरी आपदा से जूझ रही ओडिशा सरकार ने राहत और पुनर्वास कार्यों के लिए केन्द्र सरकार से 1,523 करोड़ रूपये तुरंत जारी करने की मांग की। उधर इन आपदाओं में मृतकों की संख्या 36 हो गयी है।
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को लिखा, ‘राहत और बचाव कार्यों को तुरंत शुरू करने के लिए मैं आपसे 1,000 करोड़ रूपए एडवांस और वर्ष 2013-14 के लिए राज्य आपदा मोचन कोष में उपलब्ध 523 करोड़ रूपए जारी करने का आग्रह करता हूं।’ यह बताते हुए कि इससे राज्य सरकार को राहत और पुनर्वास कार्य की तत्काल जरूरत को पूरा करने में मदद मिलेगी, पटनायक ने कहा कि एक ज्ञापन के रूप में एक विस्तृत रिपोर्ट नुकसान का आकलन करने के बाद प्रस्तुत की जाएगी।
पटनायक ने अपने पत्र में कहा, ‘मामले में तुरंत कार्रवाई सराहनीय होगी।’ गंजाम जिले में बिजली व्यवस्था को हुए ‘व्यापक’ नुकसान, जिसे सही करने के लिए 900 करोड़ रूपए की जरूरत होगी, का ब्यौरा देते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि एक प्रमुख ग्रिड स्टेशन तहस नहस हो गया है। पूरे जिले में बिजली का पूरा आधारभूत ढांचा धराशायी हो गया है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, October 16, 2013, 23:51