Last Updated: Tuesday, October 15, 2013, 18:25
भुवनेश्वर : बेहद भीषण चक्रवाती तूफान फैलिन से निपटने में ओडिशा सरकार द्वारा अपनायी गयी नीतियां और उसके प्रबंधन की संयुक्त राष्ट्र ने भी तारीफ की है ।
डिजास्टर रिस्क रिडक्शन संबंधी मामलों की संयुक्त राष्ट्र महासचिव की विशेष प्रतिनिधि मारग्रेट वाह्लस्ट्रोम ने कहा कि भीषण चक्रवाती तूफान से निपटने में ओडिशा सरकार ने जो तौर तरीका अपनाया वह आपदा प्रबंधन में ऐतिहासिक सफलता की कहानी है । मुख्यमंत्री कार्यालय ने यहां यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने बताया कि वाह्लस्ट्रोम ने फोन पर मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से बात की और राज्य सरकार तथा अन्य एजेंसियों द्वारा प्रभावी तरीके से लोगों को सुरक्षित निकालने के प्रयासों की सराहना की। चक्रवाती तूफान के दौरान शून्य जनहानि का लक्ष्य तय करने वाली राज्य सरकार ने पूर्व में कहा था कि उसने तटीय इलाकों से 9,83,553 लोगों को बाहर निकाला है ।
मुख्यमंत्री पटनायक ने चक्रवाती तूफान से प्रभावी तरीके से निपटने पर संतोष जाहिर किया और कहा कि हम कीमती जानों को बचाने में सफल रहे हैं । गौरतलब है कि 1999 में चक्रवाती तूफान में ओडिशा में 9885 लोग मारे गए थे । इस बार तूफान में मारे गए लोगों की संख्या 21 तक सीमित रही।
गंजाम के युवा कलेक्टर कृष्ण कुमार ने कहा कि तटीय इलाकों में लोगों को बाहर जाने के लिए मनाना काफी मुश्किल काम था। हमने 11 अक्तूबर को करीब शाम चार बजे लोगों को निकालने की प्रक्रिया शुरू की। कुमार ने कहा कि तूफान के दस्तक देने से काफी पहले लोगों को निकालने का काम पूरा कर लिया गया था। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, October 15, 2013, 18:25