जन लोकपाल विधेयक के विरोध में उतरी कांग्रेस

जन लोकपाल विधेयक के विरोध में उतरी कांग्रेस

नई दिल्ली : कांग्रेस ने आज कहा कि वह जन लोकपाल विधेयक को दिल्ली विधानसभा में पेश किये जाने की इजाजत नहीं देंगे बशर्ते कि आम आदमी पार्टी सरकार पहले इसके लिए केन्द्र सरकार से जरूरी, संवैधानिक रूप से अनिवार्य मंजूरी प्राप्त नहीं कर लेती।

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने कहा, ‘हमने उपराज्यपाल नजीब जंग से कहा है कि कांग्रेस के विधायक जनलोकपाल विधेयक का समर्थन करते हैं। अगर दिल्ली सरकार एक सख्त संस्करण (विधेयक का) चाहती हैं तो भी हम इसका समर्थन करेंगे।’ उन्होंने कहा, ‘हमारी आपत्ति यह है कि केन्द्र और उपराज्यपाल की पूर्व स्वीकृति प्राप्त करने के बारे में संविधान के प्रावधानों का पालन नहीं किया जा रहा है।’ लवली और दिल्ली के विधायक दल के नेता हारून युसूफ के नेतृत्व में दिल्ली के कांग्रेस सदस्यों का एक प्रतिनिधिमंडल इस मुद्दे को लेकर आज उपराज्यपाल से मिला और उन्हें एक ज्ञापन सौंपा।

कांग्रेस दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी सरकार को बाहर से समर्थन दे रही है। विधेयक के बारे में आप सरकार के इरादों पर शंका जाहिर करते हुए सिंह ने कहा, ‘हमें लगता है कि यह सरकार जनलोकपाल विधेयक को कानून का रूप देना नहीं चाहती है। वे गंभीरता से इस विधेयक को विधान सभा में पारित करना चाहते थे तो उन्हें जरूरी औपचारिकतायें पूरी करनी चाहिए थी।

कांग्रेस ने उपराज्यपाल से आप सरकार को असंवैधानिक तरीके से आगे बढने से रोकने का अनुरोध किया और कहा कि एनसीडी कानून की धारा नौ उपराज्यपाल को किसी असंवैधानिक कार्यों में लिप्त होने के खिलाफ विधानसभा और दिल्ली सरकार को निर्देश देने के लिए अधिकृत करता है। कांग्रेस ने एक विज्ञप्ति में कहा कि उपराज्यपाल ने उन्हें आश्वस्त किया कि वह इस मुद्दे पर गौर करेंगे। इस बीच यह पूछे जाने पर कि पार्टी सरकार से समर्थन वापस लेने पर विचार करेगी सिंह ने कहा कि वे आप सरकार को पर्याप्त समय देना चाहते हैं ताकि वे अपने वादों को पूरा कर सकें। (एजेंसी)

First Published: Friday, February 7, 2014, 21:39

comments powered by Disqus