नारायण साई का पता लगाने के लिए छह टीमें गठित

नारायण साई का पता लगाने के लिए छह टीमें गठित

सूरत : दो बहनों के यौन उत्पीड़न के आरोपों के बाद सूरत पुलिस ने कथावाचक असाराम के पु़त्र नारायण साई का पता लगाने के लिए छह टीमें गठित की है। बहनों की पिता-पुत्र द्वारा यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाये जाने के बाद साई का पता नहीं चल रहा है।

बहरहाल, अहमदाबाद में चांदखेड़ा पुलिस थाने में आसाराम के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया है जिसे सूरत से स्थानांतरित किया गया है। इसमें बड़ी बहन ने आरोप लगाया कि गुजरात के मोटेरा में आसाराम ने उसका बार बार यौन उत्पीड़न किया।

सूरत के पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने अधिक ब्यौरा दिये बिना कहा कि हमने साई की तलाश करने के लिए छह टीमों का गठन किया है। दोनों बहनों की ओर से पिता-पुत्र के खिलाफ यौन उत्पीड़न की शिकायत के बाद साई के खिलाफ ‘लुकआउट नोटिस’ जारी किया गया है’’ पुलिस टीम का गठन अहमदाबाद के पुलिस आयुक्त शिवानंद झा ने किया है ताकि आसाराम के खिलाफ यौन उत्पीड़न मामले की जांच की जा सके। यह टीम महत्वपूर्ण सुराग जुटाने के लिए सूरत पहुंच गई है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, October 8, 2013, 18:56

comments powered by Disqus