Last Updated: Saturday, January 25, 2014, 21:58
नई दिल्ली : विवादों में फंसे दिल्ली के कानून मंत्री सोमनाथ भारती ने आज कहा कि उनका इरादा अच्छा था लेकिन उन्हें ‘गलत तरीके’ से पेश किया गया। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें प्रक्रियाओं की ‘जानकारी’ होती तो वह विवादों को टाल सकते थे।
मालवीय नगर से आम आदमी पार्टी के विधायक भारती पर दक्षिण दिल्ली में कुछ अफ्रीकी महिलाओं के खिलाफ मध्यरात्रि में छापे को लेकर मामले दर्ज हुए हैं और राजनीतिक दलों ने उनकी आलोचनाएं की हैं। भारती का आरोप था कि वहां मादक पदार्थ और वेश्यावृत्ति गिरोह चल रहा है।
भारती ने यहां साकेत जिला अदालतों में गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर वकीलों को संबोधित करते हुए कहा, ‘मुझे प्रक्रियाओं की जानकारी नहीं है। अगर मुझे इसकी जानकारी होती तो मैंने ये कथित गलतियां नहीं की होतीं।’ खिड़की एक्सटेंशन में मध्यरात्रि को हुई घटना के संदर्भ में कहा, ‘मैं आपके (आम आदमी) लिए ये चीजें कर रहा हूं। मैं अपना जीवन जोखिम में डालकर देर रात छापे के लिए गया।’ उन्होंने दिल्ली पुलिस की आलोचना करते हुए कहा, ‘यह पुलिस का काम है लेकिन मैं खुद वहां गया। मैं जनप्रतिनिधि के तौर पर जनता की चिंताओं के कारण यह कर रहा हूं।’ (एजेंसी)
First Published: Saturday, January 25, 2014, 21:58