Last Updated: Sunday, January 19, 2014, 22:58
नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने अफ्रीकी महिलाओं के एक समूह द्वारा उत्पीड़न की की शिकायत के बाद आज अज्ञात लोगों के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की। दिल्ली सरकार में कानून मंत्री सोमनाथ भारती द्वारा इन महिलाओं पर ड्रग और वेश्यावृति रैकेट में शामिल होने का आरोप लगाने के बाद उन्होंने शिकायत दर्ज करायी थी।
दिल्ली की एक अदालत के आदेश पर मालवीय नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है। प्राथमिकी में फिलहाल सोमनाथ भारती का नाम शामिल नहीं है। मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट चेतना सिंह ने इससे पहले निर्देश दिया था कि पिछले हफ्ते दक्षिण दिल्ली में हुई इस घटना के वीडियो फुटेज शिकायतकर्ता अफ्रीकी महिलाओं को दिखाए जाएं ताकि वे आरोपियों की पहचान कर सकें।
न्यूज चैनलों पर दिखाए गए वीडियो फुटेज में भारती पुलिस अधिकारियों से यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि छापेमारी की जाए क्योंकि उन्हें शिकायत मिली है कि इलाके में ड्रग और वेश्यावृति रैकेट चलाया जा रहा है। महिलाओं ने इस आरोप से साफ इंकार किया है। अदालत ने आईपीसी की धारा 451 (जबरन घर में प्रवेश करना), 427 (शरारत), 506 (धमकी देना) के तहत प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है।
महिलाओं, जिनमें दो नाइजीरियाई और दो यूगांडा की हैं, ने शनिवार को मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट विवेक गोगिया की अदालत का रूख कर प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की पर अदालत ने आवेदन स्वीकार करने से इंकार कर दिया और उन्हें इसके लिए पुलिस के पास जाने का निर्देश दिया। मजिस्ट्रेट ने उनसे कहा कि यदि पुलिस प्राथमिकी दर्ज करने से इंकार कर देती है तो वे अदालत के समक्ष उचित आवेदन दायर कर सकते हैं। (एजेंसी)
First Published: Sunday, January 19, 2014, 22:58