जायदाद की खातिर की पिता, भाई, भाभी और भतीजे की हत्या

जायदाद की खातिर की पिता, भाई, भाभी और भतीजे की हत्या

बरेली : उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में हुई रोंगटे खड़े कर देने वाली एक घटना में जायदाद में हिस्सा नहीं मिलने से नाराज तीन भाइयों ने अपने पिता, भाई, भाभी और भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि भुता थाना क्षेत्र के केसरपुर गांव में अर्जु तथा उसके भाइयों रामचन्द्र और पप्पू ने कल देर रात अपने पड़ोसी जसवन्त की मदद से अपने पिता कंतूरी पाल (75), भाई रीतराम (29) भाभी सीमा (29) और भतीजे लकी (एक) की गोली मारकर हत्या कर दी जबकि अपने एक अन्य भाई नरेशपाल को ईंटों से कुचलकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया।

उन्होंने बताया कि करीब 42 बीघा जमीन के मालिक कंतूरी पाल अपने बेटों रीतराम और नरेशपाल के साथ रहते थे और उनकी सेवा से खुश होकर उन्होंने अपनी पूरी जायदाद इन दोनों पुत्रों के नाम कर दी थी। इससे उनके अन्य बेटे अर्जुन, रामचन्द्र और पप्पू नाराज थे। वे अपना हिस्सा मांग रहे थे लेकिन कंतूरी इसके लिये राजी नहीं थे। छह माह पहले इसी बात को लेकर उनके बीच झगड़ा भी हुआ था।

सूत्रों के मुताबिक असन्तुष्ट भाइयों ने कंतूरी, रीतराम और नरेशपाल के परिवार के खात्मे की योजना बनायी और कल रात तमंचों से लैस होकर पहले कंतूरी की गोली मारकर हत्या कर दी और फिर दूसरे कमरे में सो रहे रीतराम के बेटे लकी का भी वही हश्र किया।

सूत्रों के मुताबिक हत्यारों ने नरेश को मुहल्ले के दूसरे छोर पर घेरकर ईंटों से कुचलकर उसकी हत्या की कोशिश की लेकिन ग्रामीणों के शोर-शराबे के कारण वे उसका कत्ल करने में कामयाब नहीं हो सके। उसे गम्भीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वारदात की सूचना मिलने पर आला अधिकारी मौके पर पहुंच गये। इलाके में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। हत्यारों की तलाश के लिये पुलिस की कई टीमें गठित की गयी हैं। (एजेंसी)



First Published: Friday, January 3, 2014, 13:20

comments powered by Disqus