Last Updated: Thursday, March 14, 2013, 17:38
भारतीय दौरा बीच में छोड़कर स्वदेश आने वाले आस्ट्रेलियाई टीम के उपकप्तान शेन वॉटसन गुरुवार को पिता बन गए। वॉटसन की पत्नी ली फर्लाग ने सिडनी में बेटे को जन्म दिया। आस्ट्रेलिया के समाचार के अनुसार वॉटसन की पत्नी ली ने सिडनी में गुरुवार को अलसुबह एक बेटे को जन्म दिया। वॉटसन सोमवार को भारत से आए थे।