Last Updated: Monday, October 21, 2013, 18:21
भुवनेश्वर : चक्रवात पीड़ितों के वास्ते राहत सामग्री के वितरण में अनियमितता के आरोपों के मद्देनजर मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कटक नगर निगम (सीएमसी) के आयुक्त का स्थानांतरण कर दिया और उपायुक्त को निलंबित कर दिया।
आवासीय और शहरी विकास मंत्री देबी प्रसाद मिश्र ने कहा कि मुख्यमंत्री ने सीएमसी के आयुक्त के स्थानांतरण और उपायुक्त के निलंबन का आदेश दिया है । उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने सतर्कता विभाग को मामले की जांच करने को कहा है ।
कटक की कांग्रेस शाखा द्वारा लगाए गए आरोपों के संबंध मध्य डिविजन के राजस्व संभागीय आयुक्त अरविन्द पधी द्वारा की गई पूछताछ के एक दिन बाद पटनायक ने यह आदेश दिया । कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि कटक निगम द्वारा चक्रवात पीड़ितों के लिए खरीदी गई राहत सामग्री को सत्तारूढ़ भाजपा पाषर्दों ने लूट लिया है । कटक के जिलाधिकारी गिरीश एसएन ने भी इस मामले की जांच की है । (एजेंसी)
First Published: Monday, October 21, 2013, 18:21