नवीन कल लेंगे ओडिशा के CM पद की शपथ

नवीन कल लेंगे ओडिशा के CM पद की शपथ

नवीन कल लेंगे ओडिशा के CM पद की शपथभुवनेश्वर : ओडिशा का राजभवन नवीन पटनायक के नेतृत्व में नए मंत्रिपरिषद् के शपथ ग्रहण समारोह के लिए पूरी तरह तैयार है।

राज्यपाल सचिवालय की तरफ से जारी विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘नवीन पटनायक के नेतृत्व में नये मंत्रिपरिषद् का शपथ ग्रहण समारोह 21 मई को सुबह दस बजकर दस मिनट पर होगा।’’ पुलिस आयुक्त आर. पी. शर्मा ने कहा कि राजभवन के आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

काफी संख्या में लोगों के शपथ ग्रहण समारोह में आने की उम्मीद के साथ राजभवन के बाहर एलईडी स्क्रीन लगाए गए हैं। राज्यपाल एस. सी. जमीर राजभवन में पटनायक को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, May 20, 2014, 21:47

comments powered by Disqus