नारायण साई और अनुयायियों के खिलाफ गैर जमानती वारंट । Non bailable warrant issued against Narayan Sai and his follower

नारायण साई और अनुयायियों के खिलाफ गैर जमानती वारंट

नारायण साई और अनुयायियों के खिलाफ गैर जमानती वारंट ज़ी मीडिया ब्‍यूरो

सूरत : सूरत की एक अदालत ने आसाराम के पुत्र नारायण साई और उसके तीन अनुयायियों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किए। यह लोग शहर की दो बहनों में से एक द्वारा साई के खिलाफ यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज कराये जाने के बाद गत 24 दिन से फरार हैं।

मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जेएम ठक्कर ने कल साई और तीन अन्य के खिलाफ वारंट तब जारी किये जब वे इस मामले में पुलिस के समक्ष पेश नहीं हुए। साई के अलावा वारंट हनुमान उर्फ कौश ठाकुर, गंगा पटेल और जमुना पटेल के खिलाफ जारी किये गए हैं। साई और उसके अनुयायी गत छह अक्तूबर को उनके खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद से ही फरार हैं। सूरत पुलिस ने उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी करने के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाया था। साई पर यौन उत्पीड़न का आरोप है जबकि उसके अनुयायियों पर अपराध के लिए उकसाने का आरोप है।

हाल में सूरत पुलिस ने दो बहनों के आरोपों के तहत बलात्कार, यौन उत्पीड़न, अवैध रूप से रोककर रखने के आरोपों पर दो शिकायतें दर्ज की। इसमें से एक शिकायत आसाराम जबकि दूसरी शिकायत उनके पुत्र नारायण साई के खिलाफ दर्ज की गई है। दोनों बहनों में से बड़ी बहन ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि वर्ष 1997 से 2006 के बीच जब वह अहमदाबाद शहर के बाहरी क्षेत्र स्थित उनके आसाराम के आश्रम में रह रही थी तब आसाराम ने उसका बार बार यौन उत्पीड़न किया। उसकी छोटी बहन ने नारायण साई के खिलाफ यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई है।

First Published: Thursday, October 31, 2013, 09:38

comments powered by Disqus