ओडिशा में बाढ़ के हालात गंभीर, बिजली क्षेत्र में 900 करोड़ रु. के नुकसान का अनुमान

ओडिशा में बाढ़ के हालात गंभीर, बिजली क्षेत्र में 900 करोड़ रु. के नुकसान का अनुमान

ओडिशा में बाढ़ के हालात गंभीर, बिजली क्षेत्र में 900 करोड़ रु. के नुकसान का अनुमान भुवनेश्वर: ओडिशा में मंगलवार बाढ की स्थिति गंभीर बनी रही और फैलिन तूफान के बाद हुई बारिश के कारण कई नदियां अभी भी उफान पर हैं जबकि 75 हजार लोग बालेश्वर और जाजपुर जिलों में बाढ से घिर गये हैं। चक्रवात के बाद हुई भारी बारिश से झारखंड में दामोदर घाटी निगम के पंचेट बांध में जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया है।

चक्रवात और बारिश से प्रभावित ओडिशा के इलाकों में राहत और बचाव कार्यो में तेजी लायी गयी। यहां 16,000 गांवों के एक करोड बीस लाख लोग बाढ से प्रभावित हुए हैं और 26 लोगों की जान गयी है। इनमें से पांच की बाढ से मृत्यु हुई है। कुछ उफनती नदियों में हालांकि जलस्तर घटना शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बाढ प्रभावित बालेश्वर, जाजपुर, भद्रक और मयूरभंज जिलों का अपरान्ह हवाई सर्वेक्षण किया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पटनायक ने तय किया है कि चक्रवात को देखते हुए वह बुधवार को अपना जन्मदिन नहीं मनायेंगे।

साथ ही गजपति जिला आंध्र प्रदेश की सीमा पर राष्ट्रीय राजमार्ग-5 पर स्थित है। आंध्र का श्रीकाकुलम इस जिला मुख्यालय से महज दो किलोमीटर दूर है।इस जिले में 15,000 से अधिक मकान और कई एकड़ खेत तूफान के असर के चलते चलीं जोरदार हवाओं और बारिश से तबाह हो गये हैं। इस क्षेत्र के सभी 2,042 गांव चक्रवाती तूफान से प्रभावित हो गये हैं।

ओडिशा सरकार ने चक्रवाती तूफान ‘फैलिन’ के बाद प्रारंभिक आकलन के अनुसार राज्य में बिजली क्षेत्र को करीब 900 करोड़ रुपये का नुकसान होने का अनुमान लगाया है। तूफान से खासतौर पर गंजाम जिले में बिजली व्यवस्था बुरी तरह ठप हो गयी है।

उर्जा सचिव पी के जेना ने कहा कि बिजली की लाइनों, उप-केंद्रों, ग्रिड केंद्रों, बिजली के पोल और अन्य समेत बिजली वितरण उपकरणों को हुए बड़े नुकसान के चलते बिजली क्षेत्र को करीब 900 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि तूफान फैलिन से सबसे बुरी तरह गंजाम प्रभावित हुआ है जिसके बाद पुरी पर असर पड़ा है।

अनुमानित नुकसान में अकेले गंजाम में 500 से 600 करोड़ रपये की क्षति का अनुमान है। जेना के अनुसार 34,000 किलोमीटर लंबी ट्रांसमिशन लाइनें और 3,700 किलोमीटर लंबी हाईटेंशन लाइन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी हैं। (एजेंसी)



First Published: Tuesday, October 15, 2013, 22:28

comments powered by Disqus