Last Updated: Sunday, November 17, 2013, 00:38
ज़ी मीडिया ब्यूरोअहमदाबाद : यौन उत्पीड़न मामले में फरार चल रहे कथावाचक नारायण साई के बारे में सुराग देने वाले को पुलिस ने पांच लाख रुपए का इनाम देने की घोषणा की। यही नहीं पुलिस ने नारायण साई के पोस्टर भी लगवा दिए हैं। साथ ही नारायण साई की एक अकाउंटेंट को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
यौन उत्पीडऩ के आरोप में जोधपुर की जेल में बंद आसाराम के बेटे नारायण साई की करीबी जमुना और हनुमान की गिरफ्तारी के लिए एक लाख रुपए की घोषणा पहले की जा चुकी है। सूरत पुलिस इन तीनों को वांछित अपराधी घोषित कर चुकी है।
सूरत पुलिस के अनुसार इन तीनों वांछितों के पोस्टर चिस्पा कर दिए गए हैं। सूरत की एक अदालत ने नारायणसाई को भगोड़ा घोषित कर चुकी है। इस बीच नारायण साई की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने जगह-जगह दबिश दी। सूरत की दो लड़कियों ने नारायणसाई और आसाराम के खिलाफ बलात्कार की दो अलग-अलग शिकायतें दर्ज कराई गई हैं।
First Published: Sunday, November 17, 2013, 00:38