हेगड़े ने दिल्ली के कानून मंत्री की आलोचना की

हेगड़े ने दिल्ली के कानून मंत्री की आलोचना की

बेंगलुरु : कर्नाटक के पूर्व लोकायुक्त संतोष हेगड़े ने आज कहा कि दिल्ली में अरविंद केजरीवाल सरकार की शुरूआत अच्छी नहीं रही। हेगड़े ने दिल्ली के कानून मंत्री सोमनाथ भारती द्वारा की गयी छापेमारी के तौर-तरीकों और उनके द्वारा न्यायाधीशों की बैठक बुलाने के विचार की आलोचना की।

टीम अन्ना के पूर्व सदस्य हेगड़े ने यहां बातचीत में कहा, ‘दिल्ली के कानून मंत्री ने दो चीजें ऐसी की हैं जो निश्चित तौर पर गलत है उनमें हंगामा खड़ा करना और अदालतों के सभी न्यायाधीशों की बैठक बुलाना शामिल है।’ ड्रग और वेश्यावृति के एक कथित गिरोह पर छापेमारी की कोशिश को लेकर भारती विवादों में हैं। इस मामले में पुलिस ने तलाशी वारंट न होने की
दलील देकर छापेमारी करने से इंकार कर दिया था। एक पुलिस अधिकारी से भारती की बहस भी हुई थी जिसके बाद अधिकारी ने इमारत में छापा मारने से मना कर दिया।

हेगड़े ने कहा, ‘मैंने मौके पर कानून मंत्री और पुलिस के बीच हुई बहस देखी। मंत्री को यह सब नहीं करना चाहिए चाहे वह कितना भी उत्साही क्यों न हो।’ उन्होंने कहा कि मंत्री सार्वजनिक तौर पर किसी पुलिस अधिकारी को डांट नहीं सकता पर निर्देश का पालन न करने पर उनके खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई कर सकता है।

भारती द्वारा औचक छापेमारी करने की कोशिश से सरेआम दिल्ली पुलिस और उनके बीच बहस हुई। भारती ने यह कहते हुए महिलाओं पर सवाल उठाए कि इमारत में छुपी हुई महिलाएं वेश्यावृति के कारोबार में शामिल हैं। न्यायाधीशों की बैठक बुलाने की भारती को कोशिश पर हेगड़े ने कहा कि सरकार का न्यायपालिका पर किसी तरह का अधिकार नहीं है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, January 18, 2014, 23:05

comments powered by Disqus