रेड्डी ने बारिश प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया, अब तक 53 मौतें

रेड्डी ने बारिश प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया, अब तक 53 मौतें

हैदराबाद : आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन किरण कुमार रेड्डी ने सोमवार को राज्य के बारिश प्रभावित इलाकों का दौरा किया। पिछले सप्ताह हुई मूसलाधार बारिश के कारण मरने वालों की संख्या 53 हो गई है।

रेड्डी ने प्रकाशम और गुंटूर जिलों का दौरा किया और ऐलान किया कि सरकार किसानों को हुए नुकसान की भरपाई में पूरी मदद करेगी।

उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी आवास योजना के तहत प्रभावित परिवारों के लिए आवास का निर्माण किया जाएगा।एक अनुमान के मुताबिक बारिश से करीब 3,756 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, October 29, 2013, 00:03

comments powered by Disqus