अफ्रीकी महिला दुव्‍यर्वहार मामला: महिला आयोग के सामने आज पेश हो सकते हैं सोमनाथ भारती

अफ्रीकी महिला दुव्‍यर्वहार मामला: महिला आयोग के सामने आज पेश हो सकते हैं सोमनाथ भारती

अफ्रीकी महिला दुव्‍यर्वहार मामला: महिला आयोग के सामने आज पेश हो सकते हैं सोमनाथ भारती ज़ी मीडिया ब्‍यूरो

अफ्रीकी महिलाओं के साथ दुर्व्‍यवहार के मामले में दिल्‍ली के कानून मंत्री सोमनाथ भारती की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। दिल्ली महिला आयोग ने भारती को दूसरा नोटिस भेजकर इस मामले में उन्हें जवाब देने के लिए शुक्रवार दोपहर 3 बजे तक तलब किया है। इससे पहले, सोमनाथ भारती ने पहले कोई नोटिस न मिलने की बात कही थी।

जानकारी के अनुसार, दिल्ली महिला आयोग ने भारती को आज उसके सामने उपस्थित होने को कहा है। सूत्रों के अनुसार, यदि मंत्री नहीं आते हैं तो उपराज्यपाल के पास यह मामला ले जाया जाएगा। उधर, कई महिला कार्यकर्ताओं ने भी मंत्री के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि उन्होंने महिलाओं से संबंधित कानूनों का उल्लंघन किया है। दो दिन पहले, दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष ने कहा था कि आयोग के सामने दर्ज कराई गई अपनी शिकायतों में युगांडा की पांच महिलाओं ने 15 जनवरी की रात को मंत्री एवं उनके सहयोगियों पर अपने साथ मारपीट करने का आरोप लगाया।

उधर, सोमनाथ भारती को पद से हटाने की जोर पकड़ती जा रही मांग न मानने को लेकर आलोचनाएं झेल रही आम आदमी पार्टी ने पिछले दिनों दक्षिण दिल्ली के एक इलाके में आधी रात को की गई छापेमारी के मामले में उनका बचाव किया है। ‘आप’ ने कहा है कि भारती के खिलाफ किसी कार्रवाई से पहले न्यायिक जांच के नतीजों का इंतजार करना चाहिए। केजरीवाल की अध्यक्षता वाली ‘आप’ की राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) ने भाजपा के वरिष्ठ नेता अरूण जेटली और जानेमाने वकील हरीश साल्वे के खिलाफ भारती द्वारा इस्तेमाल की गई भाषा पर ऐतराज जताया और कहा कि आगे से वह इस तरह की भाषा का इस्तेमाल करने से बाज आएं।

भारती को दिल्ली सरकार में मंत्री पद से बर्खास्‍त करने की जोर पकड़ती मांग के बीच पीएसी की यह बैठक हुई। दरअसल यूगांडा की एक महिला ने भारती की पहचान उस शख्स के तौर पर की गई है जिसने पिछले दिनों आधी रात को उसके घर पर एक समूह की अगुवाई में छापेमारी की और उनसे बदसलूकी की। भारती की अगुवाई वाले समूह ने यह आरोप लगाते हुए पिछले हफ्ते दक्षिण दिल्ली के खिड़की एक्सटेंशन में छापेमारी की थी कि इलाके में वेश्यावृति और ड्रग रैकेट चल रहा है। पार्टी नेता योगेंद्र यादव ने यहां संवाददाताओं से कहा कि पार्टी ने तीन आरोपों में भारती के खिलाफ कोई सबूत नहीं पाया है। पहला तो ये कि उन्होंने ऐसा कोई काम नहीं किया जो एक मंत्री को नहीं करना चाहिए था। पार्टी की ओर से की गई शुरुआती जांच में पाया गया है कि उन्होंने यूगांडा की महिलाओं के साथ न तो बदसलूकी की और न ही उन पर हमला किया।

उधर, ‘आप’ पर दबाव बनाते हुए विजय गोयल के नेतृत्व में दिल्ली भाजपा के एक प्रतिनिधित्व ने दिल्ली पुलिस आयुक्त बीएस बस्सी से मुलाकात की और भारती पर तत्काल कार्रवाई की मांग की।
(एजेंसी इनपुट के साथ)

First Published: Friday, January 24, 2014, 12:22

comments powered by Disqus