सोमनाथ भारती पतंगबाजी में व्यस्त, महिला आयोग के समक्ष पेश नहीं हुए| Somnath Bharti

सोमनाथ भारती पतंगबाजी में व्यस्त, महिला आयोग के समक्ष पेश नहीं हुए

सोमनाथ भारती पतंगबाजी में व्यस्त, महिला आयोग के समक्ष पेश नहीं हुएज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली : अफ्रीकी महिलाओं के साथ कथित बदसलूकी मामले में दिल्ली के कानून मंत्री सोमनाथ भारती को शुक्रवार को दिल्ली महिला आयोग के समक्ष पेश होना था लेकिन सोमनाथ महिला आयोग के सामने पेश नहीं हुए। भारती ने अपना पक्ष रखने के लिए अपने वकील को भेजा दिया लेकिन महिला आयोग वकील के जवाब से संतुष्ट नहीं हुआ। भारती की अनुपस्थिति को लेकर महिला आयोग की सदस्यों और सोमनाथ के वकील के बीच तीखी बहस हुई।

वहीं, आयोग ने भारती के न आने पर अपनी नाराजगी जाहिर की है। दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष बरखा सिंह ने कहा कि वह इस मामले में दिल्ली के उप राज्यपाल नजीब जंग से मुलाकात करेंगी।

दिल्ली महिला आयोग ने युगांडा की महिलाओं के साथ कथित बदसलूकी मामले में सोमनाथ भारती को नोटिस भेजा था। आयोग ने भारती को 24 जनवरी को अपने दफ्तर में पेश होने के लिए कहा था लेकिन भारती आयोग के समक्ष पेश नहीं हुए और उन्होंने अपना वकील भेज दिया। वकील तकरीबन तीन बजे महिला आयोग के दफ्तर पहुंचा, लेकिन आयोग ने उन्हें भारती की तरफ से बात कहने का अधिकार नहीं दिया।

रिपोर्टों के मुताबिक दोनों पक्षों में इस मामले को लेकर काफी कहा-सुनी हुई। आयोग के सदस्यों का कहना था कि चूंकि वकील के पास भारती की तरफ से लिखित में दिया गया कोई अधिकार पत्र नहीं है, इसलिए आयोग उनके इस दावे को स्वीकार नहीं कर सकता कि उन्हें भारती ने भेजा है।

आयोग की अध्यक्ष बरखा सिंह ने जब वकील की बात सुनने से इंकार कर दिया तो वकील ने उनसे तीखी बहस की। समाचार एजेंसी पीटीआई ने भारती के वकीलों के हवाले से कहा कि कानून मंत्री `अचानक किसी काम` के चलते आयोग के दफ्तर नहीं पहुंच सके। भारती के वकील ऋषिकेश कुमार ने कहा कि सिंह ने उनकी बात रखने का मौका नहीं दिया। हालांकि, भारती को शहर में आयोजित पतंगबाजी कार्यक्रम में पतंग उड़ाते देखा गया।

ऋषिकेश कुमार ने कहा, `सोमनाथ भारती ने आयोग की आज की सुनवाई में अपनी नुमाइंदगी करने के लिए कहा था। मैं यहां तीन बजे आया। मैं जैसा ही यहां दाखिल हुआ, मैंने पाया कि यहां मीडिया पहले से ही मौजूद है। मैंने कहा कि भारती ने हमें अपना पक्ष रखने के लिए भेजा है। हमें बताया गया कि वकील भारती का पक्ष नहीं रख सकते। मैंने उन्हें बताया कि भारती की तरफ से मुझे निर्देश मिले हैं।` वकील ने कहा कि भारती ने उन्हें इस मामले में अपना पक्ष रखने के लिए अधिकृत किया है।

सूत्रों के मुताबिक सोमनाथ भारती आयोग के समक्ष पेश होने के बजाय किसी समारोह में शामिल होने चले गए। इस बात को लेकर आयोग काफी खफा है। बरखा सिंह ने कहा है कि कानून मंत्री के इस रुख को आयोग गंभीरता से लेगा। सिंह ने कहा कि वह इस मामले में दिल्ली के उप राज्यपाल नजीब जंग से मुलाकात करेंगी।

First Published: Friday, January 24, 2014, 18:37

comments powered by Disqus