नाइजीरिया में फुटबॉल मैदान में विस्फोट, 40 की मौत

नाइजीरिया में फुटबॉल मैदान में विस्फोट, 40 की मौत

कानो (नाइजीरिया) : नाइजीरिया के अशांत उत्तर पूर्व में एक फुटबॉल मैदान में बम विस्फोस्ट होने से कम से कम 40 लोगों की मौत हो गई।

एक पुलिस अधिकारी और एक नर्स ने यह जानकारी देते हुए बताया कि यहां पहले भी इस्लामिक संगठन बोको हराम ने हमला किया था। विस्फोट रविवार को आदमवा राज्य के मुबी शहर में हुआ। यह राज्य उन तीन उत्तरपूर्वी राज्यों में से एक है जहां पर एक साल से ज्यादा समय से आपातकाल लगा हुआ है और नाइजीरिया की सेना चरमपंथी संगठन बोको हराम द्वारा की जा रही हिंसा को पांच साल से नियंत्रित करने की कोशिश कर रही है।

मुबी के एक अधिकारी ने नाम न उजागर करने के आग्रह पर कहा, ‘‘आज शाम फुटबॉल मैदान में एक बम विस्फोट हुआ जिसमें अब तक 40 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं।’’ पुलिस अधिकारी द्वारा बताई गई मृतकों की संख्या को मुबी जनरल हॉस्पिटल की एक नर्स ने भी नाम न उजागर करने की शर्त पर सही बताया।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह विस्फोट मुबी के कबांग इलाके में तब हुआ जब फुटबॉल प्रशंसक एक स्थानीय क्लब का मैच देखकर बाहर आने की कोशिश कर रहे थे। अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि हताहतों में क्या कोई खिलाड़ी भी है ? लेकिन अधिकारी और नर्स ने कहा कि पीड़ितों में ज्यादातर प्रशंसक ही लगते हैं। (एजेंसी)

First Published: Monday, June 2, 2014, 10:01

comments powered by Disqus